SSC CPO 2025: दिल्ली पुलिस व CAPFs SI भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 3073 पदों पर होगी भर्ती

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) और CAPF (CRPF, CISF, BSF, ITBP, SSB) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन शुल्क 17 अक्टूबर 2025 तक जमा कर सकते हैं।


SSC CPO 2025 Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

आवेदन शुरू: 26 सितंबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2025

फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025

आवेदन में करेक्शन: 24 से 26 अक्टूबर 2025

परीक्षा तिथि (CBT): नवंबर/दिसंबर 2025


SSC CPO 2025 Eligibility (पात्रता एवं योग्यता)

उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य।

दिल्ली पुलिस SI पद के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक।

आयु सीमा: 20 से 25 वर्ष (1 अगस्त 2025 तक)

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट।


SSC CPO 2025 Vacancy Details (कुल पद)

कुल पद: 3073

दिल्ली पुलिस SI (पुरुष): 142

दिल्ली पुलिस SI (महिला): 70

CAPF SI (पुरुष): 2651

CAPF SI (महिला): 210


SSC CPO 2025 Application Fees (आवेदन शुल्क)

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: ₹100

एससी, एसटी: शुल्क मुक्त


SSC CPO 2025: आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर Apply सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. “CPO Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  4. New User? Register Now पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिशन के बाद फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

SSC CPO 2025 Exam Pattern (परीक्षा पैटर्न)

भर्ती परीक्षा Computer Based Test (CBT) होगी। इसमें अंग्रेजी, रीजनिंग, जनरल नॉलेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Source: Dainik Jagran


Share On Social Media


    👇 फ्री में जॉब अपडेट्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े 👇

    WhatsApp Channel YouTube Channel Facebook Page Instagram Telegram Channel


      Last Updated on: October 4, 2025

      Scroll to Top